पुलिस की हिरासत से फरार अपराधी अमरवती कॉलोनी से गिरफ्तार

बोकारो जेल ले जाने के दौरान हुआ था फरार रांची: बोकारो जेल ले जाने के दौरान चंद्रपुरा पुलिस की हिरासत से फरार अर्जुन मिश्रा को चुटिया थाने की पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तार अमरावती कॉलोनी स्थित उसके घर से हुई है. सूचना मिलने पर चंद्रपुरा पुलिस रविवार को चुटिया थाना पहुंची. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 9:02 PM

बोकारो जेल ले जाने के दौरान हुआ था फरार रांची: बोकारो जेल ले जाने के दौरान चंद्रपुरा पुलिस की हिरासत से फरार अर्जुन मिश्रा को चुटिया थाने की पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तार अमरावती कॉलोनी स्थित उसके घर से हुई है. सूचना मिलने पर चंद्रपुरा पुलिस रविवार को चुटिया थाना पहुंची. इसके बाद अर्जुन मिश्रा को अपने साथ बोकारो ले गयी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन मिश्रा को चंद्रपुरा स्थित एक घर में घुस कर चोरी करने के आरोप में गत शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था. इस संबंध में उसके खिलाफ चंद्रपुरा थाने में कांड संख्या 05/15 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था. शनिवार को जेल ले जाने के दौरान वह पुलिस की हिरासत से फरार हो गया था. घटना के बाद बोकारो एसपी ने तत्काल तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था और चंद्रपुरा थानेदार को आरोपी को गिरफ्तार करने को कहा था. बाद में चंद्रपुरा थाना प्रभारी ने इसकी जानकारी चुटिया पुलिस को दी. चुटिया थाना प्रभारी को बताया कि हिरासत से फरार अर्जुन मिश्रा का घर अमरावती कॉलोनी में है. इसके बाद चुटिया थाना प्रभारी ने छापेमारी शुरू की. छापेमारी के दौरान उसे घर से गिरफ्तार कर लिया गया.

Next Article

Exit mobile version