अमेरिकी प्रतिबंध भड़काऊ नीति का हिस्सा : उत्तर कोरिया
पयोंगांग. सोनी पिक्चर्स पर हुए साइबर हमले के बाद अमेरिका ने उत्तर कोरिया की तीन संस्थाओं दस लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसकी निंदा करते हुए उत्तर कोरिया ने कहा है कि नये अमेरिकी प्रतिबंध अमेरिका की शत्रुतापूर्ण और भड़काऊ नीति का हिस्सा है. ज्ञात हो कि अमेरिकी गुप्तचर एजेंसी एफबीआइ ने उत्तर कोरिया […]
पयोंगांग. सोनी पिक्चर्स पर हुए साइबर हमले के बाद अमेरिका ने उत्तर कोरिया की तीन संस्थाओं दस लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसकी निंदा करते हुए उत्तर कोरिया ने कहा है कि नये अमेरिकी प्रतिबंध अमेरिका की शत्रुतापूर्ण और भड़काऊ नीति का हिस्सा है. ज्ञात हो कि अमेरिकी गुप्तचर एजेंसी एफबीआइ ने उत्तर कोरिया को साइबर हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया था. हालांकि, उत्तर कोरिया ने सोनी पिक्चर्स पर साइबर हमले की तारीफ करते हुए उसमें शामिल होने से इनकार किया था. ये साइबर हमला तब हुआ था, जब सोनी पिक्सर्च की फिल्म ‘द इंटरव्यू’ रिलीज करनेवाली थी. ये उत्तर कोरिया के नेता की हत्या की साजिश पर आधारित हास्य फिल्म है.