बुंडू में बाइक चोर गिरोह सक्रिय…ओके
बुंडू. बुंडू में एक बार फिर मोटरसाइकिल चोर गिरोह सक्रिय हो गया है. पिछले एक सप्ताह में नगर पंचायत क्षेत्र से दो मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी है. 31 दिसंबर की शाम थाना रोड स्थित महावीर मंदिर के पास से कृष्णा दा की मोटरसाइकिल (जेएच01बीए-5141) चोरी हुई थी. वहीं तीन जनवरी की शाम धुर्वा मोड़ से […]
बुंडू. बुंडू में एक बार फिर मोटरसाइकिल चोर गिरोह सक्रिय हो गया है. पिछले एक सप्ताह में नगर पंचायत क्षेत्र से दो मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी है. 31 दिसंबर की शाम थाना रोड स्थित महावीर मंदिर के पास से कृष्णा दा की मोटरसाइकिल (जेएच01बीए-5141) चोरी हुई थी. वहीं तीन जनवरी की शाम धुर्वा मोड़ से रवींद्र यादव की मोटरसाइकिल (जेएच01एजे-4699) चोरी हो गयी.