दलहन व तेलहन का दाम बढ़ने से लोग परेशान….ओके
बुंडू. पिछले 10 दिन में दलहन व तेलहन के दाम में बेतहाशा वृद्धि हुई है. बुंडू के दुकानदारों ने बताया कि रहड़ दाल में 600 रुपये तथा मसूर दाल 1,150 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हो गया है. 10 दिन पहले रहड़ दाल 6,850 रुपये प्रति क्विंटल था, जो अब बढ़ कर 7,450 रुपये प्रति क्विंटल […]
बुंडू. पिछले 10 दिन में दलहन व तेलहन के दाम में बेतहाशा वृद्धि हुई है. बुंडू के दुकानदारों ने बताया कि रहड़ दाल में 600 रुपये तथा मसूर दाल 1,150 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हो गया है. 10 दिन पहले रहड़ दाल 6,850 रुपये प्रति क्विंटल था, जो अब बढ़ कर 7,450 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. इसी प्रकार मसूर दाल 6,300 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ कर 7,450 रुपये हो गया है. चना दाल 3,800 रुपये से बढ ़कर 4,400 रुपये, मटर 2,650 रुपये से बढ़ कर 2,900 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. ब्रांडेड सरसों तेल में लगभग 15 रुपये प्रति लीटर, जीरा गोटा में 40 रुपये प्रति किलो व गोलकी में लगभग 150 रुपये प्रति किलो महंगा हो गया है.