17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैमसंग जल्द ही स्मार्टफोन सैमसंग जेड 1 लांच करेगी

स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग अब जल्द ही नयी तरह का स्मार्टफोन लांच कर रही है. कंपनी इस फोन को सैमसंग जेड 1 नाम से लेकर आ रही है. इसकी सबसे खास यह है कि कंपनी इसे नयी सीरीज के तहत लेकर आ रही है. दूसरी सबसे खास बात ये है यह एंड्रॉयड या अन्य ओएस पर […]

स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग अब जल्द ही नयी तरह का स्मार्टफोन लांच कर रही है. कंपनी इस फोन को सैमसंग जेड 1 नाम से लेकर आ रही है. इसकी सबसे खास यह है कि कंपनी इसे नयी सीरीज के तहत लेकर आ रही है. दूसरी सबसे खास बात ये है यह एंड्रॉयड या अन्य ओएस पर काम न करके सैमसंग के ही टीजन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. टीजन ओएस पर आधारित सैमसंग जेड 1 जबरदस्त फीचर्स से लैस 3 जी डयूल सिम स्मार्टफोन होगा. इसमें 4 इंच डिस्पले 840 गुणा 480 पिक्सल के साथ, 1.2 गीगाहर्ट्ज सीपीयू, 768 एमबी रैम, 4 जीबी इंटरनल मेमोरी, 1500 एमएएच बैटरी दी जा रही है. कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें वाय-फाय, ब्लूटुथ 4.0, एफएम रेडियो आदि दिये जा रहे हैं. इसमें 3 एमपी कैमरा एलअडी फ्लैश के साथ पीछे तथा 0.3 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिया जा रहा है. इसकी कीमत करीब 10 हजार रुपये अनुमानित बतायी जा रही है.कीमत : 10000 रुपये (अनुमानित)डिस्प्ले : 4 इंचप्रोसेसर : 1.2 गीगाहर्ट्जरैम : 768 एमबीमेमोरी : 4 जीबीबैटरी : 1500कैमरा : 3 एमपी (पीछे), .3 मेगापिक्सल (फ्रंट)ऑपरेटिंग सिस्टम : टीजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें