पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रांची: सदर थाना क्षेत्र के खेलगांव मोड़ के पास रविवार की रात काम कर अपने घर जा रही एक युवती से विनय कुमार ने पहले छेड़छाड़ का प्रयास किया. जब युवती ने इसका विरोध किया. तब विनय ने युवती के हाथ से मोबाइल छीन लिये. घटना के बाद युवती विनय से भिड़ गयी. तब स्थानीय लोगों ने युवती की मदद से विनय को पकड़ लिया. इसके बाद मामले की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद युवती से छेड़खानी और छिनतई के आरोप में विनय को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार युवती सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. रात करीब 8.40 बजे वह काम खत्म कर बूटी मोड़ की ओर से पैदल ही घर जा रही है. इसी दौरान जैसे ही युवती खेलगांव मोड़ के पास पहुंची. हैदर अली रोड निवासी विनय युवती के साथ छेड़खानी शुरू दी. युवती को कमेंट करने लगे और पीछा शुरू कर दिया. जब युवती से इसका विरोध किया, तब वह छिनतई करने लगा.
काम कर घर जा रही युवती से छेड़छाड़, विरोध करने पर मोबाइल लूटा
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रांची: सदर थाना क्षेत्र के खेलगांव मोड़ के पास रविवार की रात काम कर अपने घर जा रही एक युवती से विनय कुमार ने पहले छेड़छाड़ का प्रयास किया. जब युवती ने इसका विरोध किया. तब विनय ने युवती के हाथ से मोबाइल छीन लिये. घटना के बाद युवती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement