बिल्डर के मुंशी से मोबाइल और नकद की छिनतई
रांची: सदर थाना क्षेत्र के खेलगांव आइआइएस हॉस्टल के पास अपराधियों ने एक बिल्डर के मुंशी वरुण कुमार दास से नकद 4500 रुपये और मोबाइल छीन लिये. घटना को अंजाम चार अपराधियों ने मिल कर दिया था. घटना गत शनिवार रात की है. इसे लेकर रविवार को वरुण कुमार की लिखित शिकायत पर चार अज्ञात […]
रांची: सदर थाना क्षेत्र के खेलगांव आइआइएस हॉस्टल के पास अपराधियों ने एक बिल्डर के मुंशी वरुण कुमार दास से नकद 4500 रुपये और मोबाइल छीन लिये. घटना को अंजाम चार अपराधियों ने मिल कर दिया था. घटना गत शनिवार रात की है. इसे लेकर रविवार को वरुण कुमार की लिखित शिकायत पर चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार वरुण कुमार दास मूल रूप से बोकारो के रहने वाले हैं. लेकिन वह वर्तमान में रानी बागान के समीप रहते हैं. वह गत शनिवार की रात टाटीसिलवे निवासी अपने एक मित्र से मिल घर जा रहे थे. इसी दौरान वह थोड़ी देकर के लिए आइआइएम हॉस्टल के समीप रुक गये. इसी दौरान पहले दो लोग उनके पास पहुंचे. दोनों ने अपने दो अन्य साथियों को बुलाया. इसके बाद चारों ने मिल कर वरुण कुमार दास को लूट लिया.