लोअर बाजार थानेदार बने रंधीर कुमार
रांची: सुखदेवनगर थानेदार रंधीर सिंह को लोअर बाजार का नया थानेदार बनाया है. पंडरा ओपी प्रभारी मनोज कुमार को सुखदेवनगर का नया थानेदार बनाया गया है. वहीं दूसरी ओर सदर थाना का नया थाना प्रभारी दारोगा रविदास को बनाया गया है. जबकि पंडरा ओपी का ओपी प्रभारी दारोगा हरेंद्र राय को बनाया गया है. इससे […]
रांची: सुखदेवनगर थानेदार रंधीर सिंह को लोअर बाजार का नया थानेदार बनाया है. पंडरा ओपी प्रभारी मनोज कुमार को सुखदेवनगर का नया थानेदार बनाया गया है. वहीं दूसरी ओर सदर थाना का नया थाना प्रभारी दारोगा रविदास को बनाया गया है. जबकि पंडरा ओपी का ओपी प्रभारी दारोगा हरेंद्र राय को बनाया गया है. इससे संबंधित आदेश एसएसपी प्रभात कुमार ने रविवार को जारी कर दिया है. उल्लेखनीय है कि पुलिस अधिकारियों के बीच रंधीर कुमार को लोअर बाजार थाना प्रभारी बनाये जाने की चर्चा काफी पहले थे. इसे लेकर वह पहले भी प्रयास कर रहे थे. लोअर बाजार थानेदार विनय कुमार के निलंबित होने के कारण यह पद खाली चल रहा था. जिसके बाद रंधीर कुमार सिंह फिर से लोअर बाजार थानेदार बनने के जुगाड़ में लग जुट गये थे.