प्रतिनियुक्ति पर तैनात 40फीसदी कर्मी हटेंगे
डीसी की अध्यक्षता में बनी कमेटी का निर्णय जिलों की रिपोर्ट आज से आनी शुरू होगी रांची : स्वास्थ्य विभाग में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत कर्मियों के मुद्दे पर रविवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में बनी तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी ने समीक्षा की. इसके बाद मुख्य सचिव को कमेटी ने बताया कि रांची में प्रतिनियुक्ति पर […]
डीसी की अध्यक्षता में बनी कमेटी का निर्णय
जिलों की रिपोर्ट आज से आनी शुरू होगी
रांची : स्वास्थ्य विभाग में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत कर्मियों के मुद्दे पर रविवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में बनी तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी ने समीक्षा की. इसके बाद मुख्य सचिव को कमेटी ने बताया कि रांची में प्रतिनियुक्ति पर तैनात कुल कर्मियों के 60 फीसदी की यहां जरूरत है, यानी 40 फीसदी लोगों को यहां से हटाया जायेगा.
उधर जमशेदपुर जिले ने डेपुटेशन की समीक्षा के लिए दो दिनों का समय मांगा है. शेष जिलों में रविवार को समीक्षा की गयी है. वहां से कुछ लोगों को वापस मूल स्थान पर भेजा जा रहा है. हालांकि अभी किसी भी जिले ने मुख्य सचिव को विस्तृत रिपोर्ट नहीं सौंपी है. रिपोर्ट सोमवार से आनी शुरू होगी. इसके बाद ही पता चलेगा कि राज्य भर में कुल कितने लोग प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत थे तथा इनमें से कितने लोग वापस किये गये. निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य डॉ सुमंत मिश्र ने भी हजारीबाग, रामगढ़, साहेबगंज व दुमका सहित विभिन्न जिलों में समीक्षा संबंधी जानकारी ली है.
लोगों को मरते नहीं देखा जा सकता : सीएस
डेपुटेशन रद्द करने के मुद्दे पर मुख्य सचिव ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा है कि लोगों को मरते नहीं देखा जा सकता. अपना व्यक्तिगत अनुभव बताते हुए मुख्य सचिव ने बताया कि दूरदराज के पीएचसी, सीएचसी में जब वह जाते हैं, तो कहीं सिर्फ एक डॉक्टर या फिर एक नर्स तैनात दिखती है. एक ओर ग्रामीण इलाके में लोग मर रहे हैं. दूसरी ओर लोग डेपुटेशन करा कर शहर चले आते हैं.