युवती से छेड़खानी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
रांची : सदर थाना क्षेत्र के खेलगांव मोड़ के पास रविवार की रात काम कर अपने घर जा रही एक युवती से विनय कुमार ने छेड़छाड़ की. जब युवती ने इसका विरोध किया, तब विनय ने युवती के हाथ से मोबाइल छीन लिया. इसके बाद युवती उससे भिड़ गयी. बाद में स्थानीय लोगों ने युवती […]
रांची : सदर थाना क्षेत्र के खेलगांव मोड़ के पास रविवार की रात काम कर अपने घर जा रही एक युवती से विनय कुमार ने छेड़छाड़ की. जब युवती ने इसका विरोध किया, तब विनय ने युवती के हाथ से मोबाइल छीन लिया. इसके बाद युवती उससे भिड़ गयी. बाद में स्थानीय लोगों ने युवती की मदद से विनय को पकड़ा और मामले की जानकारी सदर पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार युवती सदर थाना क्षेत्र की रहनेवाली है. रात करीब 8.40 बजे वह काम खत्म कर बूटी मोड़ की ओर से पैदल ही घर जा रही थी.
अपहरण और लूटपाट की प्राथमिकी: रांची. चुटिया थाने में रेलवेकर्मी रंजीत पंडित ने दो अपराधियों के खिलाफ अपहरण कर लूटपाट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. रंजीत धुर्वा का रहने वाला है. गत दो जनवरी को डय़ूटी कर घर जाने के क्रम में ओवरब्रिज के पास अपराधियों ने उसके साथ लूटपाट की थी.