फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने ‘रीडिंग प्रोग्राम’ किया शुरू
न्यू यॉर्क. लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में अपने पेज पर लिखा कि अलग-अलग संस्कृतियों, विश्वासों और तकनीकों के बारे में जानने के लिए उन्होंने वर्ष 2015 के हर दूसरे सप्ताह एक किताब पढ़ने का संकल्प लिया है. जो उनका रीडिंग प्रोग्राम है. जुकरबर्ग ने ‘ए इयर ऑफ […]
न्यू यॉर्क. लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में अपने पेज पर लिखा कि अलग-अलग संस्कृतियों, विश्वासों और तकनीकों के बारे में जानने के लिए उन्होंने वर्ष 2015 के हर दूसरे सप्ताह एक किताब पढ़ने का संकल्प लिया है. जो उनका रीडिंग प्रोग्राम है. जुकरबर्ग ने ‘ए इयर ऑफ बुक्स’ नाम से एक पेज बनाया है. दोस्तों से इस परियोजना से जुड़ने की अपील भी क है. रविवार दोपहर तक इसे एक लाख से अधिक लाइक मिले. जुकरबर्ग ने लिखा,’मैं किताबें पढ़ने को लेकर काफी उत्साहित हूं. किताबें पढ़ने से बौद्धिक अनुभव मिलता है. किताबें आज के मीडिया की तुलना में किसी भी मुद्दे को ज्यादा विस्तार से समझने का मौका देती हैं.’ जुकरबर्ग ने इसके लिए पहली किताब मोसेस नैम की लिखी ‘द एंड ऑफ पॉवर’ को चुना है. यह किताब बेस्ट सेलर की लिस्टेड है.