मकर संक्रांति मेला को लेकर कमेटी गठित

हैदरनगर(पलामू). झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित दंगवार गांव के सूर्य मंदिर प्रांगण में मकर संक्रांति मेले को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई. सर्वसम्मति से कमेटी का गठन किया गया. निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए युवकों के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन से भी मदद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 5:02 PM

हैदरनगर(पलामू). झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित दंगवार गांव के सूर्य मंदिर प्रांगण में मकर संक्रांति मेले को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई. सर्वसम्मति से कमेटी का गठन किया गया. निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए युवकों के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन से भी मदद ली जायेगी. बैठक की अध्यक्षता कन्हैया प्रसाद सिंह ने की. सर्व सम्मति से एक कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में अध्यक्ष वकील सिंह, उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, सचिव अरुण कुमार चंद्रवंशी, उप सचिव मिथलेश सिंह, व्यवस्थापक हसन खलीफा, प्रमोद प्रसाद, शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष रामराज चौधरी, संरक्षक अयोध्या सिंह टिकैत, रंग बहादुर सिंह, रक्षा मंत्री विजय चौधरी, प्रमोद पासवान, संगठन मंत्री ललन सिंह के अलावा कार्यकारिणी सदस्य दिलीप चौधरी, संजय चौधरी, संत लाल चौधरी, नागेंद्र ठाकुर, अरविंद प्रसाद, विवेक प्रसाद गुपता, मनोज चौधरी, सोनू साहनी, भूपेंद्र कुमार को चुना गया. विदित हो कि दंगवार में लगातार कई वषोंर् से मेले का आयोजन किया जाता रहा है. इस मेले का मुख्य आकर्षण नाव रेस रहता है.

Next Article

Exit mobile version