50 बेटिकट यात्री पकड़ाये

मेदिनीनगर. रेलवे दंडाधिकारी बीके सहाय के नेतृत्व में विभिन्न ट्रेनों में चलाये गये चेकिंग अभियान के दौरान 50 बेटिकट यात्रियों को पकड़े गये. पक ड़े गये यात्रियों से जुर्माना के रूप में 9700 रुपये की वसूली की गयी. जुर्माना जमा करने के बाद यात्रियों को छोड़ दिया गया. इस अभियान में डीएल चौधरी सहित कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 5:02 PM

मेदिनीनगर. रेलवे दंडाधिकारी बीके सहाय के नेतृत्व में विभिन्न ट्रेनों में चलाये गये चेकिंग अभियान के दौरान 50 बेटिकट यात्रियों को पकड़े गये. पक ड़े गये यात्रियों से जुर्माना के रूप में 9700 रुपये की वसूली की गयी. जुर्माना जमा करने के बाद यात्रियों को छोड़ दिया गया. इस अभियान में डीएल चौधरी सहित कई टीटीइ शामिल थे.महिला को पीटा, मामला दर्जमेदिनीनगर. चैनपुर थाना क्षेत्र के बरांव के बबन चौधरी के 30 वर्षीय पत्नी रिंकु देवी को ग्रामीणों ने पिटाई कर दी. महिला छह माह से गर्भवती है. मारपीट के कारण में काफी दर्द हुआ, उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. इस संबंध में घायल महिला श्रीमती देवी ने बताया कि उसके गांव के ही झुलन चौधरी, विष्णुधारी चौधरी ने उसके साथ मारपीट की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.व्याख्याता घायलमेदिनीनगर. सोमवार की सुबह काली मंदिर के निकट रिक्शा पलटने से जीएलए कॉलेज के व्याख्याता लीना कुमारी घायल हो गयी. वह रिक्शा से जा रही थी, इसी दौरान रिक्शा पलट गया. व्याख्याता लीना कुमारी का इलाज सदर अस्पताल में किया गया.सड़क दुर्घटना में जख्मीमेदिनीनगर. सदर थाना क्षेत्र के पोलपोल के नंदू राम सडक दुर्घटना में जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती किया गया.

Next Article

Exit mobile version