ओके…चार घरों में आग लगी, लाखों का नुकसान
विद्युत तार से निकली चिंगारी बनी हादसे का कारणहुसैनाबाद (पलामू). थाना क्षेत्र के चउआट्टान गांव में 440 वोल्ट के विद्युत तार में 11 हजार वोल्ट करंट प्रवाहित हो जाने से चार घरों में आग लग गयी. इस घटना में करीब एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति की क्षति होने की खबर है. जानकारी के […]
विद्युत तार से निकली चिंगारी बनी हादसे का कारणहुसैनाबाद (पलामू). थाना क्षेत्र के चउआट्टान गांव में 440 वोल्ट के विद्युत तार में 11 हजार वोल्ट करंट प्रवाहित हो जाने से चार घरों में आग लग गयी. इस घटना में करीब एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति की क्षति होने की खबर है. जानकारी के अनुसार चउआट्टान गांव स्थित ट्रांसफारमर में सोमवार की दोपहर बाद खराबी आ गयी. जिससे एलटी तार में ज्यादा करंट प्रवाहित होने लगी. तार से निकली चिंगारी से चार घरों में आग लग गयी. पंचायत की मुखिया अनपुनता देवी ने बिजली कार्यालय में सूचना देकर लाइन बंद कराया. इसके बाद ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. भुक्तभोगियों में गुड्डू विश्वकर्मा, दशरथ साव, सीता रजवार व अर्जुन विश्वकर्मा शामिल हैं.