पूर्वोत्तर के छात्रों के लिए ‘इशान उदय’

एजेंसियां, नयी दिल्लीविश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने में विशेष रुचि दिखायी है. इस क्षेत्र के छात्रों के लिए शैक्षणिक सत्र 2014-15 से शुरू की गयी ‘इशान उदय’ विशेष छात्रवृत्ति योजना को आगे बढ़ाने के लिए वहां के विश्वविद्यालयों से पहल करने को कहा है. यूजीसी के सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 6:02 PM

एजेंसियां, नयी दिल्लीविश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने में विशेष रुचि दिखायी है. इस क्षेत्र के छात्रों के लिए शैक्षणिक सत्र 2014-15 से शुरू की गयी ‘इशान उदय’ विशेष छात्रवृत्ति योजना को आगे बढ़ाने के लिए वहां के विश्वविद्यालयों से पहल करने को कहा है. यूजीसी के सचिव प्रो जसपाल एस संधु ने पिछले सप्ताह सभी केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों को पत्र लिख कर उनसे सभी मान्यता प्राप्त कॉलेजों एवं संस्थाओं से इस योजना का लाभ उठाने में छात्रों की मदद करने के संबंध में जरूरी निर्देश देने का आग्रह किया है. योजना का उद्देश्य पूर्वोत्तर में उच्च शिक्षा के लिए समान अवसर प्रदान करना, सकल नामांकन दर को बढ़ाना, पेशेवर शिक्षा को प्रोत्साहित करना और बजटीय आवंटन का अधिकतम उपयोग करना है. छात्रवृत्ति की राशि का आवंटन प्रत्यक्ष नकद अंतरण (डीबीटी) के जरिये होगा.पात्रताऐसे छात्र जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 4.5 लाख रुपये प्रतिवर्ष से अधिक नहीं हैकिसे कितनी छात्रवृत्तिङ्म10,000/प्रति वर्षमेडिकल, अर्ध मेडिकल, तकनीकी एवं पेशेवर पाठ्यक्रमों एवं डिग्री कोर्स के लिएङ्म3500/प्रति माहसामान्य डिग्री कोर्स के लिएङ्म5000/प्रति माहतकनीकी एवं पेशेवर कोर्स (मेडिकल एवं पारा मेडिकल समेत) के लिए

Next Article

Exit mobile version