बांग्लादेश की मदद से खत्म हुए त्रिपुरा के उग्रवादी शिविर

राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के 13 सदस्यीय दल ने उग्रवाद पर काबू पाने के मॉडल का अध्ययन कियाएजेंसियां, अगरतलात्रिपुरा पुलिस ने कहा है कि बांग्लादेश के सुरक्षा बलों ने अपने देश मंे भारतीय उग्रवादियों के शिविरों को ध्वस्त कर सराहनीय कार्य किया है. उसने राज्य में दशक पुराने उग्रवाद पर काबू पाने मंे मदद की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 6:02 PM

राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के 13 सदस्यीय दल ने उग्रवाद पर काबू पाने के मॉडल का अध्ययन कियाएजेंसियां, अगरतलात्रिपुरा पुलिस ने कहा है कि बांग्लादेश के सुरक्षा बलों ने अपने देश मंे भारतीय उग्रवादियों के शिविरों को ध्वस्त कर सराहनीय कार्य किया है. उसने राज्य में दशक पुराने उग्रवाद पर काबू पाने मंे मदद की है. त्रिपुरा के पुलिस महानिदेशक के नागराज ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘राज्य में अब उग्रवादियों का कोई शिविर नहीं है. भारतीय उग्रवादी संगठनों के विरुद्ध बांग्लादेश के सुरक्षा बलों के दृष्टिकोण में बदलाव से इस समस्या पर काबू पाया गया.’ नागराज ने कहा, ‘बांग्लादेश सेना, रैपिड एक्शन बटालियन और बॉर्डर गार्ड ऑफ बांग्लादेश (बीजीबी) ने अपने देश के चटगांव पहाड़ी क्षेत्र में अभियान चलाया और भारतीय उग्रवादियों के कई शिविर नष्ट कर भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया.’ उन्होंने कहा कि राज्य में अब शेष उग्रवाद को राज्य पुलिस कुचल देगी.-856 किमी लंबी है बांग्लादेश से लगती भारत की सीमा-147 किमी क्षेत्र में नहीं लगी है बाड़ अब तक-245 सीमा चौकियां स्थापित हैं

Next Article

Exit mobile version