अनोखे डिजाइन वाला सैमसंग गैलेक्सी नोट एड्ज लांच

स्मार्टफोन बनाने वाली सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपना अनोखे डिजाइन वाला सैमसंग गैलेक्सी नोट एड्ज लांच किया है. कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी कीमत 64900 रु पये तय की है. सैमसंग गैलेक्सी नोट एड्ज दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसके एक सिरे से स्क्र ीन मुड़ी हुई है. कंपनी के अनुसार स्क्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 6:02 PM

स्मार्टफोन बनाने वाली सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपना अनोखे डिजाइन वाला सैमसंग गैलेक्सी नोट एड्ज लांच किया है. कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी कीमत 64900 रु पये तय की है. सैमसंग गैलेक्सी नोट एड्ज दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसके एक सिरे से स्क्र ीन मुड़ी हुई है. कंपनी के अनुसार स्क्र ीन को एक सिरे से मोड़ने का उद्देश्य ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली एप्स के लिए सरल शॉर्टकट उपलब्ध कराना है. इसमें 5.6 इंच क्वॉड-एचडी का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर आधारित है. फोन 2.7 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 805 क्वाड-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, एड्रीनो 420 जीपीयू और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है. एक्सटर्नल मैमोरी के लिए 128 जीबी तक माइक्र ोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें फ्लैश सहित 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 3.7 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है. कनेक्टिविटी की बात करें तो वाई-फाई, एनएफसी, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और जीपीएस की सुविधा दी गयी है. फोन की बैटरी 3000एमएएच की है. कीमत : 64900 रुपयेओएस : एंड्रॉयड 4.4 किटकैटरैम : 3 जीबीकैमरा : 16 मेगापिक्सल (रियर), 3.7 मेगापिक्सल फ्रंट कैमराबैटरी : 3000 एमएएचडिस्प्ले : 5.6 इंच

Next Article

Exit mobile version