आइआइएमसी का नया सेशन एक अगस्त से
देश की प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षा संस्थानों में से एक भारतीय जनसंचार संस्थान का नया सेशन एक अगस्त से शुरू हो रहा है. सेशन शुरू होने से पहले फिलहाल एडमिशन प्रक्रि या चल रही है. संस्थान ने चयनित स्टूडेंट्स की दूसरी लिस्ट जारी की है, जिसमें एडमिशन लेने की अंतिम तारीख 25 जुलाई है. आइआइएमसी देश […]
देश की प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षा संस्थानों में से एक भारतीय जनसंचार संस्थान का नया सेशन एक अगस्त से शुरू हो रहा है. सेशन शुरू होने से पहले फिलहाल एडमिशन प्रक्रि या चल रही है. संस्थान ने चयनित स्टूडेंट्स की दूसरी लिस्ट जारी की है, जिसमें एडमिशन लेने की अंतिम तारीख 25 जुलाई है. आइआइएमसी देश की प्रमुख मीडिया संस्थानों में से एक है. यहां अंगरेजी, हिंदी, ओडि़या, उर्दू, रेडियो एंड टीवी पत्रकारिता और एडवरटाइजमेंट एंड पीआर से संबंधित कोर्स कराये जाते हैं. यह सरकारी संस्थान है जो सूचना मंत्रालय के अधीन आता हैं. इसके देशभर में पांच ब्रांच हैं. ये ब्रांच मिजोरम, महाराष्ट्र, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और केरल में मौजूद हंै.