अच्छे दिन जरूर दिखेंगे : रामटहल चौधरी

फोटो : संबोधित करते रामकुमार पाहन, साथ में सांसद रामटहल चौधरीनगड़ी में सांसद व खिजरी विधायक का नागरिक अभिनंदनपिस्कानगड़ी. नगड़ी मंडल भाजपा की ओर से सोमवार को सत्संग भवन में सांसद रामटहल चौधरी व खिजरी विधायक रामकुमार पाहन का नागरिक अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर सांसद रामटहल चौधरी ने कहा केंद्र और राज्य में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 7:02 PM

फोटो : संबोधित करते रामकुमार पाहन, साथ में सांसद रामटहल चौधरीनगड़ी में सांसद व खिजरी विधायक का नागरिक अभिनंदनपिस्कानगड़ी. नगड़ी मंडल भाजपा की ओर से सोमवार को सत्संग भवन में सांसद रामटहल चौधरी व खिजरी विधायक रामकुमार पाहन का नागरिक अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर सांसद रामटहल चौधरी ने कहा केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार बनी है. विकास की गंगा बहेगी और लोगों को अच्छे दिन देखने को मिलेंगे. नगड़ी के ग्रामीण पेयजल जैसी बुनियादी समस्या से जूझ रहे हैं. निश्चित रूप से ग्रामीणों को हर बुनियादी सुविधा मुहैया करायी जायेगी. विधायक रामकुमार पाहन ने कहा खिजरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगड़ी प्रखंड में पड़ने वाले सभी गांव मंे पेयजल, बिजली व शिक्षा से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जायेगा. समारोह की अध्यक्षता नगड़ी प्रखंड अध्यक्ष चूड़ामणि महतो ने की. संचालन हेमंत केसरी ने किया.मौके पर केदार महतो, शशिभूषण भगत, राजेंद्र महतो, दौलतराम केसरी, विंध्याचल महतो, बिरसा मिंज, राकेश केसरी, प्रभात महतो, रामजीवन केसरी, रंजीत सिंह, दीपक केसरी, शिबू सिंह, अखिलेश केसरी, रामलगन महतो, अख्तर हुसैन, शीतल साहू, संजय महतो, विजय केसरी, शाहबीर लोहरा, मेघनाथ महतो, कलाम अंसारी, रामजीन साहू व शिव केसरी सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version