कनभीठा गांव के लोगों ने किया प्राथमिकी का विरोध

मांडऱ कनभीठा गांव के दर्जनों लोग सोमवार को मांडर थाना पहुंचे और दो जनवरी को उचरी में हुई मारपीट के मामले में दूसरे पक्ष की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी का विरोध किया. ग्रामीणों का कहना था कि चोरी से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करा कर दूसरे पक्ष के लोग मामले को दूसरा मोड़ देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 7:02 PM

मांडऱ कनभीठा गांव के दर्जनों लोग सोमवार को मांडर थाना पहुंचे और दो जनवरी को उचरी में हुई मारपीट के मामले में दूसरे पक्ष की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी का विरोध किया. ग्रामीणों का कहना था कि चोरी से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करा कर दूसरे पक्ष के लोग मामले को दूसरा मोड़ देने का प्रयास कर रहे हैं़ मामला सीधे तौर पर मारपीट का था, जिसमें कई लोगांे को चोटें आयी थी. मारपीट में घायल मोहसिन अंसारी रातू स्थित मादी अस्पताल मंे अब भी इलाजरत है़ इसके बावजूद दूसरे पक्ष की ओर से अब इसे चोरी का रूप देकर बेवजह मामले को अलग रंग देने का प्रयास किया जा रहा है़ पुलिस द्वारा ग्रामीणों को समझाने के बाद वे लौट गये. ज्ञात हो कि घटना के बाद प्रथम पक्ष ने जहां मारपीट का आरोप लगाते हुए उचरी गांव के आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है, वहीं दूसरे पक्ष ने भी मारपीट करने व 15 हजार रुपये की चोरी करने का आरोप लगाते हुए कनभीठा गांव के कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

Next Article

Exit mobile version