वेतन के लिए कामगारों का हंगामा

फोटोखलारी. दी खलारी सीमेंट वर्कर्स यूनियन के सचिव बादल सेनगुप्ता के नेतृत्व में कामगारों ने फैक्टरी गेट पर हंगामा किया. बादल सेनगुप्ता ने बताया कि कामगारों को दो माह से वेतन नहीं मिला है. इस मुद्दे पर वे फैक्टरी के मालिक से मिले थे. उन्होंने आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कामगारों को वेतन नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 7:02 PM

फोटोखलारी. दी खलारी सीमेंट वर्कर्स यूनियन के सचिव बादल सेनगुप्ता के नेतृत्व में कामगारों ने फैक्टरी गेट पर हंगामा किया. बादल सेनगुप्ता ने बताया कि कामगारों को दो माह से वेतन नहीं मिला है. इस मुद्दे पर वे फैक्टरी के मालिक से मिले थे. उन्होंने आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कामगारों को वेतन नहीं मिल रहा है. हंगामा के बाद कामगारों की समस्याओ से संबंधित एक ज्ञापन प्रबंधन को सौंपा गया. इस अवसर पर उदयकांत झा, राजेंद्र सिंह, रमजान अंसारी, मखन राम, यूएस पांडेय, सुमो चक्रवर्ती, एनके घोष, राजन लाल व सेहजर चौहान आदि षामिल थे।

Next Article

Exit mobile version