जीएलए विवि के एमसीए के 98 छात्रों का कैंपस सलेक्शन (आवश्यक, विज्ञापन, तसवीर ट्रैक पर है)

रांची. जीएलए विवि, मथुरा (उत्तर प्रदेश) में एमसीए विभाग के सभी छात्रों का विभिन्न कंपनियों में कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से चयन हो गया है. जीएलए कैंपस में मुख्य रूप से कंवेजीनियश, दुर्लभ कंप्यूटर, कंपूआरएक्स इंफोटेक, जॉटैक प्राइवेट लिमिटेड व ईगैंग टेक्नोलॉजी सहित 15 कंपनियों द्वारा कैंपस रिक्रूटमेंट का आयोजन किया गया था. विवि के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 7:02 PM

रांची. जीएलए विवि, मथुरा (उत्तर प्रदेश) में एमसीए विभाग के सभी छात्रों का विभिन्न कंपनियों में कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से चयन हो गया है. जीएलए कैंपस में मुख्य रूप से कंवेजीनियश, दुर्लभ कंप्यूटर, कंपूआरएक्स इंफोटेक, जॉटैक प्राइवेट लिमिटेड व ईगैंग टेक्नोलॉजी सहित 15 कंपनियों द्वारा कैंपस रिक्रूटमेंट का आयोजन किया गया था. विवि के सेक्रेटरी सोसाइटी व कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने बताया कि विवि में गुणवत्तायुक्त शिक्षा पर कंपनियों का विश्वास बढ़ा है. एमसीए अंतिम वर्ष के सभी 98 छात्रों का चयन हुआ है. इनका पैकेज दो लाख रुपये से 3.36 लाख तक रखा गया है. चालू सत्र में सभी कोर्सेस के 342 छात्रों का चयन किया गया. विवि के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के डीन व अध्यक्ष प्रो एके वर्मा ने एमसीए कोर्स के सभी छात्रों के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की है. पिछले सत्र में 873 छात्रों को बेहतरीन पैकेज पर नौकरी दिलायी गयी. इनमें दो छात्रों को जापान में 22 लाख रुपये सलाना के पैकेज पर रखा गया. इस अवसर पर सौरभ गोयल, नीरज गर्ग, अमित जैन, राहुल सिंह, राजकमल सिंह, अमित राना, मुकुट वल्लभ दुबे, एकता शर्मा, आशीष शर्मा, मस्तराम चौधरी, ललित सैनी व फैजुल हसन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version