झामुमो ने किया प्रदर्शन
संवाददाता, रांचीझामुमो ने बूटी मोड़ से आगे त्रिवेणीपुरम के समीप एनएच सड़क की खास्ता हाल को देखते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कांके विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रभारी अशोक नाग के नेतृत्व में सरकार देखो कार्यक्रम के तहत किया गया. प्रदर्शन के दौरान रोड के गड्ढे को मछली पालन केंद्र का रूप दिया गया था. अशोक […]
संवाददाता, रांचीझामुमो ने बूटी मोड़ से आगे त्रिवेणीपुरम के समीप एनएच सड़क की खास्ता हाल को देखते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कांके विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रभारी अशोक नाग के नेतृत्व में सरकार देखो कार्यक्रम के तहत किया गया. प्रदर्शन के दौरान रोड के गड्ढे को मछली पालन केंद्र का रूप दिया गया था. अशोक नाग ने कहा कि शीघ्र सड़क की मरम्मत नहीं की गयी तो झामुमो अनिश्चितकालीन बंद बुलाएगा. कार्यक्रम में बूटी मोड़ के आसपास के लोग सहित रवि, रामप्रवेश, अंकुर, राजू, विनोद, अनुज, वेद प्रकाश,जाफर, उमेश, बबलू, कुमारेश, अमर संतोष, श्रीनिवास सहित अन्य लोग शामिल थे.