देवनीश किड़ो की अग्रिम जमानत पर बहस पूरी
रांची. निगरानी की विशेष अदालत में आय से अधिक संपत्ति मामले में देवनीश किड़ो की अग्रिम जमानत याचिका (एबीपी) पर बहस पूरी हो गयी. अदालत ने इस मामले में आदेश के लिए 16 जनवरी की तिथि निर्धारित की है. इसी अदालत में जेरेडा सोलर लैंप खरीद मामले में आरोपी बानेश्वर की डिसचार्ज पिटीशन खारिज कर […]
रांची. निगरानी की विशेष अदालत में आय से अधिक संपत्ति मामले में देवनीश किड़ो की अग्रिम जमानत याचिका (एबीपी) पर बहस पूरी हो गयी. अदालत ने इस मामले में आदेश के लिए 16 जनवरी की तिथि निर्धारित की है. इसी अदालत में जेरेडा सोलर लैंप खरीद मामले में आरोपी बानेश्वर की डिसचार्ज पिटीशन खारिज कर दी है.