बेड़ो में चलाया नशामुक्ति अभियान
फोटो : 1 अभियान में शामिल लोग बेड़ो. बेड़ो साप्ताहिक बाजार में सोमवार को नशामुक्ति अभियान चलाया गया. अभियान में शामिल महिलाएं व पुरुषों ने हडि़या दारू बनाने व पीनेवाले को चेतावनी दी. कहा कि भविष्य में हडि़या दारू बनाते या पीते पकड़े गये, तो दंडित होंगे. इसी दौरान साप्ताहिक बाजार में बिक्री के लिए […]
फोटो : 1 अभियान में शामिल लोग बेड़ो. बेड़ो साप्ताहिक बाजार में सोमवार को नशामुक्ति अभियान चलाया गया. अभियान में शामिल महिलाएं व पुरुषों ने हडि़या दारू बनाने व पीनेवाले को चेतावनी दी. कहा कि भविष्य में हडि़या दारू बनाते या पीते पकड़े गये, तो दंडित होंगे. इसी दौरान साप्ताहिक बाजार में बिक्री के लिए रखे गये हडि़या को सड़कों पर बहा दिया. अभियान में शामिल लोग विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए महादानी मैदान पहुंचे, जहां निर्णय लिया गया कि 19 जनवरी को बेड़ो बस्ती में शराब उन्मूलन अभियान चलाया जायेगा. अभियान में महतो भगत, भिखु उरांव, जतरू उरांव, जयराम प्रेमी, मन्ना खेश, सुका उरांव, मंगरा उरांव, संतोष लकड़ा, प्रवीण उरांव, बिरजन उरांव, चारो उरांव, गंदुरा उरांव, कैलाश उरांव, विश्वनाथ भगत, सत्यनारायण साहू, धीरज साहू, फिलिस्तिा लकड़ा, मंगरी उरांव व प्रार्वती उरांव सहित अन्य शामिल थे.