थीम पर शोभा यात्रा निकली
19 विवि में भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों ने पीजी सेंटर से बेसिक साइंस भवन स्थित आर्यभट्ट सभागार तक शोभा यात्रा निकाली. सभी विवि के प्रतिभागी अपने-अपने बैनर के साथ लोकनृत्य नृत्य करते, लोक गीत गाते पहुंचे. हर टीम के साथ-साथ टीम मैनेजर भी शामिल थे. सभी टीम ने शोभा यात्रा की थीम निकाली. […]
19 विवि में भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों ने पीजी सेंटर से बेसिक साइंस भवन स्थित आर्यभट्ट सभागार तक शोभा यात्रा निकाली. सभी विवि के प्रतिभागी अपने-अपने बैनर के साथ लोकनृत्य नृत्य करते, लोक गीत गाते पहुंचे. हर टीम के साथ-साथ टीम मैनेजर भी शामिल थे. सभी टीम ने शोभा यात्रा की थीम निकाली. इसमें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने स्वच्छ भारत अभियान, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ बिहार ने सात शहीद, गुवाहाटी विश्वविद्यालय ने असमिया फोक डांस, रवींद्र भारती विश्वविद्यालय ने रवींद्र संगीत, सिद्घो-कान्हो विश्वविद्यालय ने फोक डांस, तेजपुर विश्वविद्यालय ने बिहू नृत्य, विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने बाल श्रम, विश्व भारती शांति निकेतन ने रवींद्र नाथ टैगोर के शांति संगीत, वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ एनिमल एंड फिशरी साइंस ने फोक डांस, रांची विश्वविद्यालय ने माइम और सांस्कृतिक थीम व अन्य विश्वविद्यालयों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के थीम पर प्रदर्शन करते हुए आर्यभट्ट सभागार में प्रवेश किया. यहां उनका स्वागत झारखंड लोक नृत्य के साथ गुलाब दे कर किया गया.