अब असादुद्दीन ओवैसी के विवादित बयान, कहा

हर बच्चा मुसलिम पैदा होता हैहैदराबाद. दक्षिण पंथी हिंदू संगठनों से उनके घर वापसी कार्यक्रम को लेकर तकरार कर रहे एआइएमआइएम नेता असादुद्दीन ओवैसी ने यह टिप्पणी कर एक नया विवाद पैदा कर दिया है कि हर बच्चा मुसलिम पैदा होता है. उसके अभिभावक और समाज उसे अन्य धर्मों में बदल देते हैं. वह परोक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 9:02 PM

हर बच्चा मुसलिम पैदा होता हैहैदराबाद. दक्षिण पंथी हिंदू संगठनों से उनके घर वापसी कार्यक्रम को लेकर तकरार कर रहे एआइएमआइएम नेता असादुद्दीन ओवैसी ने यह टिप्पणी कर एक नया विवाद पैदा कर दिया है कि हर बच्चा मुसलिम पैदा होता है. उसके अभिभावक और समाज उसे अन्य धर्मों में बदल देते हैं. वह परोक्ष रूप से उन हिंदू संगठनों के संदर्भ में टिप्पणी कर रहे थे जो दावा करते रहे हैं कि सभी भारतीयों के पूर्वज हिंदू थे. हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने पैगंबर मुहम्मद साहब की जयंती ईद मिलाद उन-नबी की पूर्व संध्या पर शनिवार की शाम कहा था, ‘इसलाम सभी धमार्ें का असली घर है. इसलाम में कोई जबरन धर्मांतरण नहीं है. यह आप हैं जिन्हें घर वापस आने की जरुरत है, लेकिन हम उसके लिए आपको पैसे नहीं दे सकते.’ इसका वीडियो फुटेज विभिन्न न्यूज चैनलों पर प्रसारित किया गया.राजनीति दलों की तीखी प्रतिक्रियाओवैसी के बयान पर विभिन्न राजनीतिक दलों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. राकांपा के राज्यसभा सदस्य माजिद मेमन ने इसे वोटों के लिए हथकंडा करार दिया. हर किसी को अपने धर्म को मानने तथा इच्छा होने पर धर्मांतरण करने का अधिकार है. ओवैसी ने जो कहा है, वह सही नहीं है.’ जदयू प्रवक्त केसी त्यागी ने ओवैसी को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत तथा विहिप नेता प्रवीण तोगडि़या का ‘मुसलिम संस्कण’ बताया. जदयू सांसद अली अनवर ने कहा कि कट्टरपंथी और ओवैसी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और एक दूसरे का पोषण करते हैं.

Next Article

Exit mobile version