एक शाम युवाओं के नाम महादिवस 12 को (पढ़ कर लगायें)
रांची : स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर 12 जनवरी सोमवार को एक शाम युवाओं के नाम महादिवस का आयोजन पटेल मैदान हरमू में शाम छह से आठ बजे तक किया गया है. इसमें पंडित विजयशंकर मेहता मेरा प्रबंधक विषय पर अपनी बातों को रखेंगे.यहां हनुमान चालीसा का सामूहिक सवा करोड़ का जप किया जायेगा. […]
रांची : स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर 12 जनवरी सोमवार को एक शाम युवाओं के नाम महादिवस का आयोजन पटेल मैदान हरमू में शाम छह से आठ बजे तक किया गया है. इसमें पंडित विजयशंकर मेहता मेरा प्रबंधक विषय पर अपनी बातों को रखेंगे.यहां हनुमान चालीसा का सामूहिक सवा करोड़ का जप किया जायेगा. तीन खंड में आयोजित इस कार्यक्रम के पहले खंड में साढ़े सात मिनट में श्री हनुमान चालीसा की धुन पर सामूहिक पाठ होगा.दूसरे खंड में पंडित मेहता की ओर से मेरा प्रबंधक विषय पर व्याख्यान होगा.तीसरे खंड में आरती की जायेगी.कार्यक्रम में विधायक सरयू राय को मुख्य संरक्षक ,हरिनारायण सिंह, विजय घोष,सुमन कुमार संरक्षक, चंद्रमोहन कपूर राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र मोहन कपूर, राकेश भाष्कर राष्ट्रीय संयोजक बनाया गया है.इसके अलावा अन्य लोगों को विभिन्न प्रभार दिया गया है.कार्यक्रम की सफलता के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है.