अनगड़ा के लोगों को भी ठग चुका है संजय

आज दर्ज करायी जायेगी प्राथमिकी अनगड़ा : गिंजो ठाकुरगांव निवासी संजय राम ने कल्याण विभाग से 50 प्रतिशत अनुदान पर ट्रक, ट्रैक्टर, बोलेरो, बस, टेंपो आदि दिलाने के नाम पर अनगड़ा क्षेत्र के कई ग्रामीणों से लाखों रुपये की ठगी की है. इस संबंध में रविवार को ग्रामीणों अनगड़ा थाना में उसके खिलाफ मामला दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2013 2:27 AM

आज दर्ज करायी जायेगी प्राथमिकी

अनगड़ा : गिंजो ठाकुरगांव निवासी संजय राम ने कल्याण विभाग से 50 प्रतिशत अनुदान पर ट्रक, ट्रैक्टर, बोलेरो, बस, टेंपो आदि दिलाने के नाम पर अनगड़ा क्षेत्र के कई ग्रामीणों से लाखों रुपये की ठगी की है. इस संबंध में रविवार को ग्रामीणों अनगड़ा थाना में उसके खिलाफ मामला दर्ज करायेंगे.

जानकारी के अनुसार संजय ने चिलदाग निवासी महावीर मुंडा से 20 हजार, घनश्याम महतो से 50 हजार, मोतिलाल महतो से 15 हजार, मासु निवासी आसीन महतो से 80 हजार, बबलू करमाली से 50 हजार, राजाडेरा निवासी शंकरनाथ महतो से 40 हजार, भरत करमाली से 40 हजार, तिलैयाजारा निवासीरतिलाल मुंडा से 20 हजार, बैजनाथ टाटा निवासी करमु महतो से 80 हजार, बेरवाड़ी निवासी महेश महतो से 20 हजार, रंधीर महतो से 10 हजार तथा महेशपुर निवासीअयूब खान से 45 हजार रुपये की ठगी की है.

उक्त ठगी तीन वर्ष पहले की गयी थीं. थानेदार रतन कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक ठगी का शिकार कोई भी ग्रामीण मामला दर्ज कराने थाना नहीं आया है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

ठगी का आरोपी धराया

मांडर : कल्याण विभाग से सब्सिडी में वाहन दिलाने के नाम पर क्षेत्र के लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में संजय राम के बाद चान्हो के गुटुवा कदमाटोली निवासी एतो उरांव को भी गिरफ्तार किया गया है. संजय राम एतो को पूछताछ के बाद शनिवार को मांडर पुलिस ने जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version