23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनोस एक्का की आवाज की जांच करायेगी पुलिस

जांच : पुलिस के पास है उग्रवादी से बातचीत का टेप रांची : पीएलएफआइ के उग्रवादियों के साथ मिल कर पारा टीचर की हत्या कराने के आरोप में जेल में बंद विधायक एनोस एक्का की आवाज की जांच करायी जायेगी. सिमडेगा पुलिस अगले एक-दो दिनों में इसके लिए कोर्ट में आवेदन देगी. इसमें जेल में […]

जांच : पुलिस के पास है उग्रवादी से बातचीत का टेप
रांची : पीएलएफआइ के उग्रवादियों के साथ मिल कर पारा टीचर की हत्या कराने के आरोप में जेल में बंद विधायक एनोस एक्का की आवाज की जांच करायी जायेगी. सिमडेगा पुलिस अगले एक-दो दिनों में इसके लिए कोर्ट में आवेदन देगी. इसमें जेल में बंद एनोस एक्का की आवाज का नमूना लेने का आग्रह करेगी, ताकि उसे फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में भेज कर टेप की आवाज से मिलान कराया जा सके.
सूत्रों के मुताबिक पुलिस के पास विधायक एनोस एक्का और पीएलएफआइ के उग्रवादी के बीच हुई बातचीत की टेप है, जिसमें एनोस एक्का के द्वारा पारा टीचर मनोज कुमार की हत्या के बारे में बातचीत की आवाज रिकॉर्ड है.
पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनोस के खिलाफ चाजर्शीट दाखिल करने से पहले कई साक्ष्य जुटाये जा चुके हैं. हत्या में शामिल पीएलएफआइ के एक उग्रवादी को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है. 23 नवंबर-2014 को पारा टीचर मनोज कुमार का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी गयी थी. 24 नवंबर को शव बरामद होने और प्राथमिकी में एनोस एक्का को नामजद अभियुक्त बनाये जाने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
एनोस एक्का जेल में रहते हुए कोलेबिरा से विधायक चुने गये हैं. एनोस एक्का का पीएलएफआइ से संपर्क होने की बात सबसे पहले अप्रैल-2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान सामने आयी थी.
आप के प्रत्याशी दयामनी बारला ने एनोस एक्का और पीएलएफआइ के उग्रवादियों के खिलाफ खूंटी के कर्रा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसी दौरान पुलिस ने भी कर्रा थाने में प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें एनोस पर पीएलएफआइ के उग्रवादी राजकमल गोप को अपनी गाड़ी में बैठा कर भगाने में मदद करने का आरोप है. इन दोनों मामलों की जांच सीआइडी कर रही है.
इसके अलावा सिमडेगा पुलिस ने पिछले दिनों एनोस एक्का की गाड़ी से हथियार बनाने का सामान बरामद किया था. गाड़ी से गिरफ्तार मैकेनिक (हथियार बनानेवाला) ने एनोस एक्का से जेल में जाकर मुलाकात की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें