चौथी विधानसभा का पहला सत्र आज से
शपथ लेंगे राज्य के नव निर्वाचित विधायक, स्पीकर के लिए होगा नामांकन रांची : चतुर्थ विधानसभा का पहला सत्र छह जनवरी से शुरू होगा. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है.प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने सोमवार को पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा, बिजली, पानी समेत अन्य मामलों पर विचार-विमर्श किया. साथ ही पदाधिकारियों […]
शपथ लेंगे राज्य के नव निर्वाचित विधायक, स्पीकर के लिए होगा नामांकन
रांची : चतुर्थ विधानसभा का पहला सत्र छह जनवरी से शुरू होगा. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है.प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने सोमवार को पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा, बिजली, पानी समेत अन्य मामलों पर विचार-विमर्श किया. साथ ही पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. सत्र के पहले दिन विधायकों को शपथ दिलायी जायेगी.
प्रोटेम स्पीकर विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे. झारखंड विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक हिंदी, अंगरेजी, संस्कृत, ऊदरू, बंगला, ओड़िया, संताली और मैथली भाषा में शपथ ले सकते हैं. अष्टम अनुसूची में शामिल इन भाषाओं में शपथ ग्रहण की तैयार कर ली गयी है. विधायक अपने पंसद की भाषा में शपथ ले सकते हैं. पिछले विधानसभा में लगभग आधा दर्जन विधायकों ने संताली भाषा में शपथ ली थी. हिंदी, अंगरेजी के अलावा कई विधायकों ने ऊदरू और बंगला में भी शपथ ली थी.
विधायकों से परिचय पत्र साथ लाने का आग्रह
चतुर्थ विधानसभा में निर्वाचित वैसे विधायक जो पहलीबार चुनाव जीते हैं. उन्हें परिचय पत्र के साथ-साथ निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से जारी किये गये निर्वाचन प्रमाण पत्र साथ लाने का आग्रह किया गया है, ताकि उनकी पहचान में सुरक्षा पदाधिकारियों को परेशानी नहीं हो. नये विधायकों से सुरक्षा कर्मियों को सहयोग करने का भी आग्रह किया गया है. इस बार 35 विधायक पहली बार चुनाव जीत कर आये हैं. प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने डीजीपी को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया है.
वहीं विधानसभा में निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर ऊर्जा विभाग के सचिव को निर्देश दिया गया है. इसके अलावा पेयजल और कैंटीन सुविधा को दुरुस्त करने को कहा गया है. बैठक में विधानसभा सचिव सुशील कुमार सिंह, मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती, डीजीपी राजीव कुमार, डीसी विनय कुमार चौबे, एसएसपी प्रभात कुमार के अलावा वित्त, भवन, बिजली, स्वास्थ्य समेत विभिन्न विभागों के सचिव उपस्थित थे.
राजद-जदयू विधायकों के बगैर सजेगा सदन
सतीश कुमार
रांची : झारखंड विधानसभा का स्वरूप इस बार बदला-बदला रहेगा. इस बार राजद-जदयू विधायकों के बगैर विधानसभा सजेगी. झारखंड अलग राज्य गठन के बाद यह पहला मौका है, जब राजद और जदयू का कोई विधायक सदन में मौजूद नहीं रहेगा.
इस बार माले विधायक विनोद सिंह की आवाज नहीं सुनने को मिलेगी. हालांकि उनकी कमी माले विधायक राज कुमार यादव पूरी करेंगे. झारखंड विधानसभा में इस बार बसपा की इंट्री हुई है. हुसैनाबाद से बसपा विधायक कुशवाहा शिव पूजन मेहता पहली बार चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं.
इनके अलावा कई नामी चेहरे पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो, पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह, अन्नपूर्णा देवी, बंधु तिर्की, मन्नान मल्लिक, गीता श्री उरांव, केएन त्रिपाठी, बन्ना गुप्ता भी नजर नहीं आयेंगे. सरयू राय, आलमगीर आलम, भानु प्रताप शाही की एक बार फिर से इंट्री हुई है. पिछले विधानसभा में राजद के पांच और जदयू के दो विधायक थे. इस बार के चुनाव में इन दलों का खाता भी नहीं खुल पाया है. प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी नेताओं को हार का मुंह देखना पड़ा. इस बार विधानसभा में पहली बार 35 नये विधायक चुनाव जीत कर पहुंचे हैं.
पहले मुख्यमंत्री लेंगे शपथ
चतुर्थ विधानसभा के पहले सत्र में सबसे पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास विधायक के तौर पर शपथ लेंगे. इसके बाद मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, चंद्र प्रकाश चौधरी, सीपी सिंह और लुईस मरांडी को शपथ दिलायी जायेगी. इनके बाद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, कांग्रेस नेता आलमगीर आलम शपथ लेंगे. इसी क्रम में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलायी जायेगी.
स्पीकर के लिए नामांकन आज
स्पीकर पद के चुनाव को लेकर छह जनवरी को नामांकन दाखिल किया जा सकता है. उम्मीदवार दिन के 12 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. भाजपा की ओर से दिनेश उरांव नामांकन दाखिल कर सकते हैं. अभी तक विपक्ष की ओर से किसी को उम्मीदवार नहीं घोषित किया गया है. स्पीकर का चुनाव सात जनवरी को होना है. विधायकों के शपथ ग्रहण के बाद स्पीकर का चुनाव होगा.
संसदीय कार्यमंत्री ने लिया जायजा
राज्य के संसदीय कार्यमंत्री सीपी सिंह ने सोमवार को शाम में विधानसभा जा कर सत्र की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने पदाधिकारियों से सत्र के संबंध में विस्तृत जानकारी ली.