15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरही-बहरागोड़ा फोर लेन सड़क का काम तेजी से हो

दिल्ली में राष्ट्रपति से मिले मुख्यमंत्री, नितिन गडकरी से की मांग नयी दिल्ली/रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को दिल्ली में राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की. उन्हें राज्य की स्थिति से अवगत कराया. विकास की भावी योजनाओं की जानकारी भी दी. केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के दौरान […]

दिल्ली में राष्ट्रपति से मिले मुख्यमंत्री, नितिन गडकरी से की मांग
नयी दिल्ली/रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को दिल्ली में राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की. उन्हें राज्य की स्थिति से अवगत कराया. विकास की भावी योजनाओं की जानकारी भी दी.
केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के दौरान बरही-बहरागोड़ा (एनएच 33) को फोर लेन करने के काम में तेजी लाने की मांग की. बताया कि यह राज्य की सबसे व्यस्त सड़क है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से नक्सल इलाकों में सड़क निर्माण को लेकर भी चर्चा की. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि नक्सल इलाकों में सड़क निर्माण को लेकर रायपुर में बैठक करनेवाले हैं.
इस बैठक में झारखंड के मुद्दे पर भी बातें होगी. उन्होंने सचिवों की टीम के साथ झारखंड का दौरा कर हर संभव मदद देने का भरोसा दिया.
मनरेगा, इंदिरा आवास के लिए आवंटन बढ़ाने की मांग
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र सिंह से मिल कर मनरेगा, इंदिरा आवास में आवंटन बढ़ाने के अलावा सरयू एक्शन प्लान और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत झारखंड के लिए केंद्रीय मदद मांगी. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने मुख्यमंत्री से वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए योजना भेजने को कहा, ताकि इसे बजट में शामिल किया जा सके. मुख्यमंत्री ने विश्व बैंक के सहयोग से गोविंदपुर-बागमाड़ा पेयजल योजना के लिए जल्द एनओसी देने की मांग की.
विकास कार्यक्रम टीवी पर नहीं देख पाते दर्शक
वित्त और केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने रांची में दूरदर्शन का प्रसारण 24 घंटे सेटेलाइट के माध्यम से करवाने का अनुरोध किया. कहा : दूरदर्शन केंद्र रांची का प्रसारण सेटेलाइट पर नहीं होने से झारखंड की सवा तीन करोड़ आबादी केबल और सेटेलाइट पर इस चैनल का कार्यक्रम नहीं देख पा रही है.
शहरों के दर्शक दूरदर्शन के कार्यक्रम इसलिए नहीं देख पा रहे हैं, क्योंकि केबल पर इसका प्रसारण नहीं किया जाता. इस कारण सरकार के विकास कार्यक्रम व संदेश दर्शक नहीं देख पाते. मुख्यमंत्री ने कहा : रांची में दूरदर्शन केंद्र की स्थापना 25 सितंबर 1984 को हुई थी. पर इसके बाद अस्तित्व में आये पटना, भोपाल, चंडीगढ़ और लखनऊ जैसे केंद्र का प्रसारण सेटेलाइट से बहुत पहले ही आरंभ हो चुका है. केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री की बातों को गंभीरता से लिया. इस दिशा में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री
रांची लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा : जिस काम से दिल्ली गया था, वह पूरा हो गया है. सभी मंत्रियों और केंद्रीय नेताओं से औपचारिक मुलाकात हुई. सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दी. इससे पहले दिल्ली में उन्होंने कहा : जनाक्रोश के कारण नक्सलवाद फैला है. यह सरकार और व्यवस्था की असफलता को दर्शाता है. आजादी के 66 साल बाद भी लोगों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. हमारी सरकार उनकी बुनियादी आवश्यकता को पूरा करेगी. उनकी जिंदगी में बदलाव के लिए अच्छी आत्मसमर्पण नीति बनायेंगे और प्रखंड स्तर पर लोगों को रोजगार मुहैया करायेंगे.
इनसे भी मिले
केंद्रीय इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिल कर बोकारो स्टील प्लांट के विस्तार और सिंदरी में बंद पड़े कारखानों को चालू करने पर चर्चा की. केंद्रीय मंत्री ने इस पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया त्नसांसद कड़िया मुंडा से भी मुलाकात की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें