हत्या के विरोध में बंद रहा सिल्ली

फोटो- 1 जाम रही सडकें2- प्रखंड कार्यालय भी बंदसड़कों पर टायर जला कर मार्ग अवरुद्ध कियाशिक्षण संस्थान व कार्यालय भी बंद रखे गये सिल्ली. राहे प्रखंड में 15 दिन के भीतर चार लोगों की हुई हत्या के विरोध में झामुमो द्वारा मंगलवार को बुलाये गये बंद का सिल्ली क्षेत्र में व्यापक असर रहा. झामुमो कार्यकर्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 4:02 PM

फोटो- 1 जाम रही सडकें2- प्रखंड कार्यालय भी बंदसड़कों पर टायर जला कर मार्ग अवरुद्ध कियाशिक्षण संस्थान व कार्यालय भी बंद रखे गये सिल्ली. राहे प्रखंड में 15 दिन के भीतर चार लोगों की हुई हत्या के विरोध में झामुमो द्वारा मंगलवार को बुलाये गये बंद का सिल्ली क्षेत्र में व्यापक असर रहा. झामुमो कार्यकर्ता सुबह ही सड़क पर उतर आये. सिल्ली, मुरी के चौक चौराहों को जाम कर कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे. बुंडू चौक, बंता, पतराहातू, बुढ़ाम, किता, मुरी, पुराना बजार, छोटा मुरी, पतराहातू, रामपुर, बड़ा मुरी व फैक्टरी मोड़ को कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह टायर जला कर जाम रखा. बंद को देखते हुए पेट्रोल पंप, स्कूल, कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज आदि शिक्षण संस्थान बंद रहे़ लंबी दूरी के वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. दो पहिया वाहन कुछेक की संख्या में चलते दिखे. इधर, सिल्ली प्रखंड सह अंचल कार्यालय खुला रहा, लेकिन बंद समर्थक कार्यालय पहुंचे और कर्मचारियों से बंद करने का आग्रह किया, इसके बाद कर्मचारी लौट आये. बंद को देखते हुए पुलिस दिन भर गश्त लगाती रही. बंद का कांगे्रस व सीपीएम ने भी समर्थन किया था. ज्ञापन सौंपा : सुशील कुमार के नेतृत्व में बंद समर्थकों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रशासन से मिला और ज्ञापन सौंपा. इसमें अपराधियों पर अंकुश लगाने व हत्या की घटना में शामिल लोगों की अविलंब गिरफ्तारी आदि मांगे शामिल हैं. प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र इस दिशा में कार्रवाई नहीं की गयी, तो आंदोलन और तेज किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version