नये सत्र में पढ़ाई शुरू होने पर संशय
5 चांद 1 : दो थ्री एसीआर भवन बन कर तैयार. जेएमजेएन डिग्री कॉलेज में कई बुनियादी कार्य बाकीप्रतिनिधि, चंदवापरसही में जगतमोहन जगधात्रीनाथ डिग्री कॉलेज के लिए नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय मेदिनीनगर से संबद्धता मिल चुकी है. बावजूद प्रखंड के लोगों की आस पूरी होती नहीं दिख रही है. अब भी कॉलेज में कई बुनियादी कार्य बाकी […]
5 चांद 1 : दो थ्री एसीआर भवन बन कर तैयार. जेएमजेएन डिग्री कॉलेज में कई बुनियादी कार्य बाकीप्रतिनिधि, चंदवापरसही में जगतमोहन जगधात्रीनाथ डिग्री कॉलेज के लिए नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय मेदिनीनगर से संबद्धता मिल चुकी है. बावजूद प्रखंड के लोगों की आस पूरी होती नहीं दिख रही है. अब भी कॉलेज में कई बुनियादी कार्य बाकी हैं. पहुंच पथ, चहारदीवारी व प्रवेश द्वार नहीं बने हैं. प्राध्यापकों की नियुक्ति नहीं हुई है. चापाकल, शौचालय व भूमि समतलीकरण का कार्य बाकी है. सत्र 2014-15 में मात्र 85 दिन शेष है. अप्रैल में नया सत्र शुरू होगा. लेकिन अब तक कॉलेज शुरू करने की दिशा में कोई सुगबुगाहट नहीं है. तत्कालीन सांसद इंदर सिंह नामधारी व विधायक बैद्यनाथ राम के मद से कॉलेज के लिए दो थ्री एसीआर भवन बन चुका है. तीसरे भवन का निर्माण प्रगति पर है. विश्वविद्यालय की टीम दौरा कर चुकी है. अनापत्ति प्रमाण पत्र भी मिल चुका है.दान की जमीन पर बना है कॉलेजपरसही (कामता) निवासी लाल जगधात्री नाथ शाहदेव (अब स्वर्गीय) व उनकी धर्मपत्नी रानी दुर्गावती ने 12.5 एकड़ जमीन राज्यपाल बिहार के नाम से दान दी थी. उसी भूमि पर महाविद्यालय का भवन बना है.अप्रैल से शुरू होगी पढ़ाई : सचिवमहाविद्यालय संचालन समिति के सचिव लाल अमित नाथ शाहदेव ने कहा कि इसी सत्र (अप्रैल 2015) से स्नातक की पढ़ाई शुरू होगी. इसके लिए सूचना जारी की जायेगी. नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू होगी. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के संचालन में सभी पक्षों का सहयोग अपेक्षित है. सभी कॉरपोरेट घरानों, जन प्रतिनिधियों व जिला प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा जतायी है.