मंत्री से समाज को काफी अपेक्षाएं : विजय स्वांसी….ओके
खूंटी. अनुसूचित जाति समाज सेवा समिति व मोरचा समिति की बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष विजय स्वांसी की अध्यक्षता मंे हुई. मौके पर श्री स्वांसी ने कहा कि नीलकंठ सिंह मुंडा के मंत्री बनने से अनुसूचित जाति समाज का समुचित विकास होने की उम्मीद है. समिति को मंत्री से काफी अपेक्षाएं हैं. बैठक में रामकृष्णा बैठा, […]
खूंटी. अनुसूचित जाति समाज सेवा समिति व मोरचा समिति की बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष विजय स्वांसी की अध्यक्षता मंे हुई. मौके पर श्री स्वांसी ने कहा कि नीलकंठ सिंह मुंडा के मंत्री बनने से अनुसूचित जाति समाज का समुचित विकास होने की उम्मीद है. समिति को मंत्री से काफी अपेक्षाएं हैं. बैठक में रामकृष्णा बैठा, बगनू स्वांसी, नरसिंह स्वांसी, हिंदू स्वांसी, लक्ष्मण नायक, खुदीराय स्वांसी, लोजो स्वांसी, जीतन स्वांसी, नरसिंह स्वांसी, योगेंद्र नायक, लखींद्र नायक, सुमन देवी,देवचरण नायक, लक्ष्मी देवी, सुमी देवी, फूलमणी देवी आदि उपस्थित थे.