जस्टिन बीबर के साथ काम करेगा माइकल जैक्सन का बेटा
एजेंसियां, न्यूयॉर्कपॉप जगत के बादशाह माइकल जैक्सन के पुत्र प्रिंस अपने गायक दोस्त जस्टिन बीबर के साथ नये गाने पर काम कर रहे हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के मुताबिक, इस परियोजना को पेशेवर मुक्केबाज फ्लॉयड मेवेदर जूनियर मदद कर रहे हैं. जैक्सन के एक पारिवारिक सूत्र ने बताया कि प्रिंस (17) और बीबर (20) […]
एजेंसियां, न्यूयॉर्कपॉप जगत के बादशाह माइकल जैक्सन के पुत्र प्रिंस अपने गायक दोस्त जस्टिन बीबर के साथ नये गाने पर काम कर रहे हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के मुताबिक, इस परियोजना को पेशेवर मुक्केबाज फ्लॉयड मेवेदर जूनियर मदद कर रहे हैं. जैक्सन के एक पारिवारिक सूत्र ने बताया कि प्रिंस (17) और बीबर (20) के एक बड़े अलबम की रिकॉर्डिंग का काम चल रहा है. परियोजना की और अधिक जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है. प्रिंस और बीबर कैलिफोर्निया के कैलेबसास में रहते हैं और बताया जाता है कि वे एक साथ आते जाते हैं.