नीति आयोग संघ आधारित विचारक मंडल : गोगोई

गुवाहाटी. असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने मंगलवार को आरोप लगाते हुए कहा कि नीति आयोग संघ की विचारधारा पर आधारित विचारक मंडल बनने जा रहा है. गोगोई ने पहले कहा था कि योजना आयोग का नाम बदल कर नीति आयोग करना आधुनिक भारत के निर्माता जवाहरलाल नेहरू के योगदान को कम करने की कोशिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 4:02 PM

गुवाहाटी. असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने मंगलवार को आरोप लगाते हुए कहा कि नीति आयोग संघ की विचारधारा पर आधारित विचारक मंडल बनने जा रहा है. गोगोई ने पहले कहा था कि योजना आयोग का नाम बदल कर नीति आयोग करना आधुनिक भारत के निर्माता जवाहरलाल नेहरू के योगदान को कम करने की कोशिश है. गोगोई ने पहले ट्वीट किया था, ‘जनता नाम से बल्कि काम से सरोकार रखती है और महज योजना आयोग का नाम बदलना एक सस्ती नौटंकी के समान है.’ भाजपा समर्थित केंद्र सरकार ने योजना आयोग का नाम बदल कर नीति आयोग कर दिया है. यह राज्य और केंद्र सरकार के लिए एक विचारक मंडल की तरह कार्य करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके अध्यक्ष होंगे.

Next Article

Exit mobile version