आइपीओ पर सेबी ने वीडियोकॉन मांगा स्पष्टीकरण
नयी दिल्ली. बाजार नियामक सेबी ने वीडियोकॉन समूह की इकाई वीडियोकॉन डी2एच लिमिटेड के मर्चेंट बैंकर से कंपनी की प्रस्तावित 700 करोड़ रुपये की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आइपीओ) के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है. इस मामले में और कोई ब्योरे दिये बगैर सेबी ने कहा है कि प्रस्तावित पेशकश के संबंध में लीड मैनेजर से […]
नयी दिल्ली. बाजार नियामक सेबी ने वीडियोकॉन समूह की इकाई वीडियोकॉन डी2एच लिमिटेड के मर्चेंट बैंकर से कंपनी की प्रस्तावित 700 करोड़ रुपये की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आइपीओ) के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है. इस मामले में और कोई ब्योरे दिये बगैर सेबी ने कहा है कि प्रस्तावित पेशकश के संबंध में लीड मैनेजर से स्पष्टीकरण मिलने का इंतजार है. सेबी ने ताजा साप्ताहिक अपडेट में कहा कि वीडियोकॉन डी2एच के आइपीओ पर स्पष्टीकरण का इंतजार है, जो डीटीएच टेलीविजन सेवा मुहैया कराती है.