सैमसंग का नया अल्ट्रा हाइ डेफिनेशन टीवी पेश
लास वेगास. दक्षिण कोरिया की प्रमुख उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने मंगलवार को अत्याधुनिक एसयूएचडी रेंज के तहत मंहगी अल्ट्रा हाइ डेफिनेशन टीवी पेश किये. इस शृंखला के टीवी सेट आनेवाले महीनों में भारत में भी उपलब्ध होंगे. यह 4के रीजोल्यूशनवाला अल्ट्रा हाइ डेफिनेशन (यूएचडी) टेलीविजन एक स्मार्ट टीवी है. इसमें कंपनी का खुद का […]
लास वेगास. दक्षिण कोरिया की प्रमुख उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने मंगलवार को अत्याधुनिक एसयूएचडी रेंज के तहत मंहगी अल्ट्रा हाइ डेफिनेशन टीवी पेश किये. इस शृंखला के टीवी सेट आनेवाले महीनों में भारत में भी उपलब्ध होंगे. यह 4के रीजोल्यूशनवाला अल्ट्रा हाइ डेफिनेशन (यूएचडी) टेलीविजन एक स्मार्ट टीवी है. इसमें कंपनी का खुद का विकसित आपरेटिंग सिस्टम (टीजेन) लगा है. एसयूएचडी टीवी में एक होमस्क्रीन होगा, जो नेटफ्लिक्स, कॉमकास्ट और यूट्यूब समेत एकीकृत सेवाओं प्रदान करेगा. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष (विजुअल डिस्प्ले) एच एस किम ने कहा कि हमारी नवोन्मेषी विरासत और भावना घरेलू मनोरंजन में नई संभावनाएं तलाशती रहेंगी. एसयूएचडी टेलीविजन 48 से 88 इंच में उपलब्ध होगा. कंपनी ने अभी अपनी नयी टेलीविजन शृंखला की कीमतों की घोषणा नहीं की है.