मुंबई. सलमान खान ने टेलीविजन रियलिटी शो ‘बिग बॉस 8’ की नयी सिरीज ‘बिग बॉस हल्ला बोल’ की मेजबान फराह खान की मेजबानी की ‘वेल डन’ कह कर तारीफ की है. ‘बिग बॉस 8’ की अंतिम कड़ी शनिवार को प्रसारित हुई थी और इसके साथ ही ‘बिग बॉस हल्ला बोल’ की शुरु आत हो गयी. ‘बिग बॉस हल्ला बोल’ में शो के पिछले संस्करणों से पांच प्रतिभागी आठवें संस्करण के पांच चैंपियन को टक्कर देते नजर आ रहे हैं.सलमान ने ट्विटर पर फराह की मेजबानी की तारीफ में लिखा, बहुत खूब फराह. अच्छा काम किया. व्यस्तताओं की वजह से ‘बिग बॉस’ को अलविदा कहने वाले सलमान का कहना है कि शो और इसके प्रतिभागियों पर उनकी नजर रहेगी. सलमान ने ट्विटर पर करीब से खींची अपने टेलीविजन की एक तसवीर पोस्ट की. इस तसवीर में ‘बिग बॉस’ के बाकी बचे प्रतिभागी नजर आये. सलमान ने फोटो पोस्ट की और उसकी बगल में लिखा, भाग्य आपका साथ दे दोस्तों. जैसा कि मैंने कहा था कि मैं आपको टेलीविजन पर देखूंगा.
सलमान खान ने की फराह खान की तारीफ
मुंबई. सलमान खान ने टेलीविजन रियलिटी शो ‘बिग बॉस 8’ की नयी सिरीज ‘बिग बॉस हल्ला बोल’ की मेजबान फराह खान की मेजबानी की ‘वेल डन’ कह कर तारीफ की है. ‘बिग बॉस 8’ की अंतिम कड़ी शनिवार को प्रसारित हुई थी और इसके साथ ही ‘बिग बॉस हल्ला बोल’ की शुरु आत हो गयी. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है