इटकी में एम्स बनाने की मांग

फोटो:- सभा को कई लोगों ने संबोतिध किया.केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन देने का निर्णयइटकी. इटकी में एम्स की स्थापना की मांग की गयी है. इस मांग को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भेजने व मुख्यमंत्री से भेंट करने की बात कही गयी. एम्स निर्माण संघर्ष समिति की बाजारटांड़ में हुई आमसभा में इस आशय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 7:02 PM

फोटो:- सभा को कई लोगों ने संबोतिध किया.केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन देने का निर्णयइटकी. इटकी में एम्स की स्थापना की मांग की गयी है. इस मांग को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भेजने व मुख्यमंत्री से भेंट करने की बात कही गयी. एम्स निर्माण संघर्ष समिति की बाजारटांड़ में हुई आमसभा में इस आशय का निर्णय लिया गया. सभा में प्रस्ताव पारित कर इटकी में एम्स स्थापना को लेकर 20 तर्क दिये गये. इसमें स्वास्थ्य विभाग की 350 एकड़ भूमि उपलब्ध होना, साफ व स्वच्छ वातावरण, 18 किमी की दूरी पर हवाई अड्डा, 22 किमी की दूरी पर राज्य की राजधानी का मुख्यालय, पांच किमी की दूरी पर एनएच 23, 12 किमी की दूरी पर एसएच 75 व 25 किमी की दूरी पर विधानसभा के अलावा थाना, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पेट्रोल पंप, हाट-बाजार, प्रखंड मुख्यालय, डाकघर, राष्ट्रीयकृत बैंक व विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन के टावर होना मुख्य है. सभा को प्रखंड प्रमुख सुखमणि तिग्गा, रानीखटंगा पंचायत के मुखिया राजन किस्पोट्टा, लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव, सांसद प्रतिनिधि अरविंद केसरी व इकबाल अहमद नइमी ने संबोधित किया. अध्यक्षता लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव ने की. मौके पर सलीम अंसारी, देवेंद्र महतो, अटल शांडिल, सईद, कृष्णा राम तिवारी, मोइन, जावेद, परवेज, सत्यनारायण ठाकुर, रसीद, इकबाल, रामचंद्र महतो, इबरार, सज्जाद, पूनम शांडिल, सुकुल, मौलाना मनीरुद्दीन, शमीम, लतीफ व अरूण तिवारी सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version