आइजी भाटिया ने ली मामले की जानकारी

फोटो : अनगड़ा 3 अनगड़ा में बैठक करते आइजी एमएस भाटियाअनगड़ा थाना में अधिकारियों संग की बैठकअनगड़ा. राहे प्रखंड में हुई हत्या की जानकारी लेने रांची जोन के आइजी एमएस भाटिया मंगलवार को अनगड़ा पहुंचे. अनगड़ा थाना परिसर में क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने घटना की समीक्षा की. बैठक के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 7:02 PM

फोटो : अनगड़ा 3 अनगड़ा में बैठक करते आइजी एमएस भाटियाअनगड़ा थाना में अधिकारियों संग की बैठकअनगड़ा. राहे प्रखंड में हुई हत्या की जानकारी लेने रांची जोन के आइजी एमएस भाटिया मंगलवार को अनगड़ा पहुंचे. अनगड़ा थाना परिसर में क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने घटना की समीक्षा की. बैठक के बाद श्री भाटिया ने बताया कि डोकाद व जाराडीह में घटित घटना में काफी समानता है, जबकि सताकी की घटना कुछ हट कर है. पुलिस इन सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है. डोकाद व जाराडीह की घटना में प्रयुक्त हथियारों से लगता है कि इसमें नक्सलियों का हाथ है़ जल्द ही पुलिस मामलों की तह तक पहुंचेगी़ आइजी ने बताया कि राहे क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए राहे को थाना बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है़ बैठक में मामलों के अनुसंधान के संबंध में पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. मौके पर एसएसपी प्रभात कुमार, एसपी अभियान हर्षपाल सिंह, डीएसपी अनिल शंकर सहित अनगड़ा, सिल्ली, मुरी, राहे व सोनाहातू के पुलिस अधिकारी मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version