एनआरएचएम में तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू
रांची. नामकुम के आइपीएच सभागार में जिला कार्यक्रम समन्वयकों के लिए मंगलवार से तीन दिवसीय विजनिंग एक्सरसाइज कार्यशाला शुरू हुई. मौके पर राज्य कार्यक्रम समन्वयक अकय मिंज ने कहा कि आज गांव से लेकर जिला स्तर तक स्वास्थ्य से जुड़ी कई समितियां कार्य रही हैं, जिनमें सीधे या परोक्ष रूप में पंचायत राज प्रतिनिधि भी […]
रांची. नामकुम के आइपीएच सभागार में जिला कार्यक्रम समन्वयकों के लिए मंगलवार से तीन दिवसीय विजनिंग एक्सरसाइज कार्यशाला शुरू हुई. मौके पर राज्य कार्यक्रम समन्वयक अकय मिंज ने कहा कि आज गांव से लेकर जिला स्तर तक स्वास्थ्य से जुड़ी कई समितियां कार्य रही हैं, जिनमें सीधे या परोक्ष रूप में पंचायत राज प्रतिनिधि भी शामिल हैं. कई बार स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त करने के लिए विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन मकसद हर हाल में मां व बच्चा को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाना होना चाहिए. डॉ सुरंजन प्रसाद व डॉ दिनेश सिंह ने सहिया बहनों की भूमिका एवं दायित्वों पर विस्तार से चर्चा की. दूसरे सत्र में गुरजीत सिंह ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. सहिया प्रशिक्षण समन्वयक डॉ मनीर अहमद ने सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में बताया. अध्यक्षता उपनिदेशक डॉ अनुराधा कच्छप ने की. मौके पर सिनी के संदीप मित्रा, शक्ति पांडेय व शैलेश कुमार, सेव द चिल्ड्रेन के संजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. कार्यशाला में सभी जिलों के जिला कार्यक्रम समन्वयक हिस्सा ले रहे हैं.