निरीक्षण में तीन चिकित्सक अनुपस्थित मिले
कैप्शन….निरीक्षण करते बीडीओ व प्रमुख गारू. लातेहार उपायुक्त के निर्देश पर बीडीओ अरविंद कुमार लाल एवं प्रमुख मंगल उरांव ने सोमवार की देर शाम रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लाल माझी एवं डॉ अमरेश कुमार उपस्थित थे. बीडीओ एवं प्रमुख ने एमटीसी का भी निरीक्षण किया. यहां पांच बच्चे […]
कैप्शन….निरीक्षण करते बीडीओ व प्रमुख गारू. लातेहार उपायुक्त के निर्देश पर बीडीओ अरविंद कुमार लाल एवं प्रमुख मंगल उरांव ने सोमवार की देर शाम रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लाल माझी एवं डॉ अमरेश कुमार उपस्थित थे. बीडीओ एवं प्रमुख ने एमटीसी का भी निरीक्षण किया. यहां पांच बच्चे भरती पाये गये. रोगी वार्ड में निरीक्षण के दौरान डॉ मांझी ने कोई भी रोगी नहीं होने की बात बतायी. निरीक्षण के दौरान बाइक के धक्के से घायल मिशन स्कूल के छात्र रविकांत तेलरा (नौ वर्ष) का इलाज स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किया जा रहा था. वहीं निरीक्षण में चिकित्सक डॉ भरत भूषण भगत, डॉ संतोष कुमार एवं डॉ महेश प्रसाद अनुपस्थित पाये गये. डॉ भरत भूषण भगत 28 दिन से अनुपस्थित चल रहे हैं. मौके पर स्वास्थ्य कर्मी अर्जुन यादव, नीला देवी समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.