52 विधायकों के लिए अस्थायी व्यवस्था
संवाददातारांची. जिला प्रशासन ने चौथी विधानसभा के 52 विधायकों के रहने के लिए अस्थायी व्यवस्था की है. विधानसभा द्वारा इन विधायकों के लिए स्थायी आवास की व्यवस्था किये जाने तक सभी विधायक इन्हीं स्थानों पर रहेंगे. नियमानुसार सरकार द्वारा राज्य के विधायकों के लिए मुफ्त आवास की व्यवस्था करने का प्रावधान है. विधानसभा चुनाव 2014 […]
संवाददातारांची. जिला प्रशासन ने चौथी विधानसभा के 52 विधायकों के रहने के लिए अस्थायी व्यवस्था की है. विधानसभा द्वारा इन विधायकों के लिए स्थायी आवास की व्यवस्था किये जाने तक सभी विधायक इन्हीं स्थानों पर रहेंगे. नियमानुसार सरकार द्वारा राज्य के विधायकों के लिए मुफ्त आवास की व्यवस्था करने का प्रावधान है. विधानसभा चुनाव 2014 में हारनेवाले तृतीय विधानसभा के सभी विधायकों द्वारा अपना आवास खाली नहीं करने की वजह से जिला प्रशासन ने यह अस्थायी व्यवस्था की है. विधायकों की संख्याजहां ठहराया गया10पुराना सर्किट हाउस04स्टेट गेस्ट हाउस16ट्रांजिट हाउस हिनू 16हटिया गेस्ट हाउस06विधानसभा गेस्ट हाउस