क्रिकेट टूर्नामेंट आठ से
अंतरराजीय भवानी सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट26 जनवरी को होगा फाइनल रेहला (पलामू). अंतरराजीय भवानी सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट आगामी आठ जनवरी से शुरू होगा़ टूर्नामेंट को ऐतिहासिक बनाने की सारी तैयारी आयोजन समिति नें कर ली है़ आयोजन समिति के सचिव कुमार कालिका सिंह उर्फ राजू सिंह नें बताया कि उदघाटन मैच छत्तीसगढ़ के अबिंकापुर व […]
अंतरराजीय भवानी सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट26 जनवरी को होगा फाइनल रेहला (पलामू). अंतरराजीय भवानी सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट आगामी आठ जनवरी से शुरू होगा़ टूर्नामेंट को ऐतिहासिक बनाने की सारी तैयारी आयोजन समिति नें कर ली है़ आयोजन समिति के सचिव कुमार कालिका सिंह उर्फ राजू सिंह नें बताया कि उदघाटन मैच छत्तीसगढ़ के अबिंकापुर व मध्यप्रदेश के सिंगरौली के बीच आठ जनवरी को खेला जायेगा़ वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन होगा़ रेहला के जेबी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित इस टूर्नामेंट का उदघाटन समारोह रंगारंग कार्यक्रमों के बीच होगा़ उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड नव निर्माण मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह मुख्य अतिथि हांेगे, वहीं वनांचल डेंटल कॉलेज के चेयरमैन दिनेश सिंह व सीजीआइ के प्रबंध निदेशक बबलू मिश्रा विशिष्ट अतिथि होंगे़ टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए संयोजक संजू सिंह, अध्यक्ष ललन गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता सहित पूरी आयोजन समिति पूरी ताकत झोंके हुए है़