20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

….हड़ताल के प्रति उदासीन रहे मजदूर: आरसीएमएस…ओके

खलारी. हड़ताल के प्रति मजदूर उदासीन रहे, लेकिन संयुक्त मोरचा के नेताओं के जोर जबरदस्ती के कारण अधिकांश कामगार काम पर नहीं जा सके. यह कहना है इंटक से संबद्ध आरसीएमएस ददई गुट का. आरसीएमएस के एनके एरिया अध्यक्ष बीएन पांडेय तथा सचिव अब्दुल्ला अंसारी ने कहा कि है कि 35 प्रतिशत मजदूर हड़ताल के […]

खलारी. हड़ताल के प्रति मजदूर उदासीन रहे, लेकिन संयुक्त मोरचा के नेताओं के जोर जबरदस्ती के कारण अधिकांश कामगार काम पर नहीं जा सके. यह कहना है इंटक से संबद्ध आरसीएमएस ददई गुट का. आरसीएमएस के एनके एरिया अध्यक्ष बीएन पांडेय तथा सचिव अब्दुल्ला अंसारी ने कहा कि है कि 35 प्रतिशत मजदूर हड़ताल के दौरान काम पर गये. पुरनाडीह परियोजना में मजदूरों ने काम किया. दूसरी परियोजना के कामगार काम पर गये, लेकिन प्रबंधन के असहयोग के चलते काम नहीं हो सका. दोनों नेताओं ने काम पर जानेवाले कामगारों को धन्यवाद दिया है. साथ ही राष्ट्रहित में सभी मजदूरों से हड़ताल को असफल बनाने की अपील की. उन्होंने कहा है कि हड़ताल से मजदूरों का नहीं, केवल कुछ मजदूर नेताओं का भला होगा. कोल इंडिया के निजीकरण का हवा बनाकर मजदूरों का गुमराह किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें