आचरण प्रमाणपत्र बनाने के लिए विद्यार्थियों की भीड़
तसवीर राज कौशिक देंगेरांची : समाहरणालय में मंगलवार को विद्यार्थियों की काफी भीड़ रही. यह भीड़ केवल आचरण प्रमाण पत्र बनानेवालों की थी. क्योंकि, यह प्रमाण पत्र 10 जनवरी से शुरू होनेवाले आर्मी बहाली में जमा करना है. सुबह दस बजे से ही विद्यार्थियों का हुजूम लगना शुरू हो गया था. बहाली 14 जनवरी तक […]
तसवीर राज कौशिक देंगेरांची : समाहरणालय में मंगलवार को विद्यार्थियों की काफी भीड़ रही. यह भीड़ केवल आचरण प्रमाण पत्र बनानेवालों की थी. क्योंकि, यह प्रमाण पत्र 10 जनवरी से शुरू होनेवाले आर्मी बहाली में जमा करना है. सुबह दस बजे से ही विद्यार्थियों का हुजूम लगना शुरू हो गया था. बहाली 14 जनवरी तक चलेगी. इस बहाली में लगभग 28 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है. इस बहाली में 11 जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे.