10 की जगह पांच रुपये हुई पार्किंग शुल्क की वसूली

टिकट पर 10 को काट कर पांच लिखा टिकट स्कैंनिंग के लिए दी गयी हैरांची. पार्किंग स्थलों में चल रही है लूट की खबर छपने के बाद मंगलवार को पार्किंग स्थलों पर वाहनों के लिए निगम के द्वारा तय की गयी राशि (दो पहिया पांच रुपया व चार पहिया 10 रुपये) की ही वसूली हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 7:02 PM

टिकट पर 10 को काट कर पांच लिखा टिकट स्कैंनिंग के लिए दी गयी हैरांची. पार्किंग स्थलों में चल रही है लूट की खबर छपने के बाद मंगलवार को पार्किंग स्थलों पर वाहनों के लिए निगम के द्वारा तय की गयी राशि (दो पहिया पांच रुपया व चार पहिया 10 रुपये) की ही वसूली हुई. पार्किंग संचालकों ने मंगलवार को अपने टिकटों पर लिखे गये 10 रुपये को कलम से काट कर पांच रुपये लिख दिया. इधर, पार्किंग संचालकों की मनमानी पर निगम सीइओ मनोज कुमार ने कहा कि ज्यादा राशि की वसूली करना गंभीर है. हम जल्द ही सभी पार्किंग संचालकों को नोटिस करेंगे. अगर फिर भी ये नहीं सुधरे, तो हम टेंडर रद्द करते हुए उसकी जमानत राशि को जब्त कर लेंगे. दर तालिका लगायी जायेगी : निगम सीइओ ने कहा कि पार्किंग संचालकों को जल्द ही निर्देश दिया जायेगा कि वे अपने सभी पड़ावों पर वाहनों के लिए तय दर का बोर्ड लगायें. एक बार अगर सभी जगह बोर्ड लग जायेगा, तो इससे जनता भी जागरूक हो जायेगी कि किस वाहन के लिए क्या दर निर्धारित है.

Next Article

Exit mobile version