होटल में पी रही थीं चाय, सीइओ ने जारी किया नोटिस

रांची. सरकार बदलने के साथ ही अधिकारियों की कार्यशैली में बदलाव दिखने लगा है. मंगलवार को ऐसा ही दृश्य नगर निगम में देखने को मिला. निगम सीइओ 11 बजे कार्यालय पहुंचे. फिर उन्होंने निगम की शाखाओं का भ्रमण करना शुरू किया. इस दौरान उन्होंने कई कर्मचारियों को अनुपस्थित पाया. इसके बाद श्री कुमार ने निगम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 7:02 PM

रांची. सरकार बदलने के साथ ही अधिकारियों की कार्यशैली में बदलाव दिखने लगा है. मंगलवार को ऐसा ही दृश्य नगर निगम में देखने को मिला. निगम सीइओ 11 बजे कार्यालय पहुंचे. फिर उन्होंने निगम की शाखाओं का भ्रमण करना शुरू किया. इस दौरान उन्होंने कई कर्मचारियों को अनुपस्थित पाया. इसके बाद श्री कुमार ने निगम भवन के पीछे बंदोबस्ती कार्यालय में चल रहे होटल का रुख किया. सीइओ ने होटल में देखा कि निगम के ही दो कर्मचारी शकुंतला देवी और दुबीया उरांव चाय पी रही हैं. सीइओ को देख कर दोनों कर्मचारी चाय छोड़ कर निगम की ओर भागे. इधर सीइओ ने दोनों कर्मचारियों को नोटिस जारी करने का आदेश ओएस को दिया. सीइओ ने आदेश में लिखा है कि चाय पीनेवाले कर्मचारियों के जवाब से संतुष्ट न होने पर इन्हें निलंबित कर दिया जाये. विश्वंभर भगत को किया रिलीज : निरीक्षण कार्यक्रम के तहत सीइओ प्रज्ञा केंद्र पहुंचे. यहां उन्होंने सहायक रजिस्ट्रार विश्वंभर भगत के कार्यों से नाराज होकर उन्हें जम कर डांट पिलायी. सीइओ ने वापस निगम आकर विश्वंभर भगत के निगम में प्रतिनियुक्ति को रद्द करते हुए उन्हें सांख्यिकी विभाग में वापस भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version